नई दिल्ली(एजेंसी): लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब पहले से भी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. पिछले छह दिनों से लगातार हर दिन 9 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. ये संख्या कुछ राज्यों में तेजी से संक्रमण बढ़ने की वजह से बढ़ी है. 17 राज्य ऐसे हैं, जहां देश में औसतन संक्रमितों की संख्या बढ़ने की रफ्तार से भी तेज मामले बढ़ रहे हैं.
देश में इस वक्त औसतन 4 फीसदी की रफ्तार से नए मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. जबकि 17 राज्यों में चार फीसदी से भी ज्यादा तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. मंगलवार को देश में 3.89 फीसदी कोरोना केस बढ़े. इससे पहले पिछले सात दिनों से चार फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही थी.
1 जून: नए केस- 8392, 4.60%
2 जून: नए केस- 8171, 4.28%
3 जून: नए केस- 8909, 4.48%
4 जून: नए केस- 9304, 4.48%
5 जून: नए केस- 9851, 4.54%
6 जून: नए केस- 9887, 4.35%
7 जून: नए केस- 9971, 4.21%
8 जून: नए केस- 9983, 4.04%
9 जून: नए केस- 9987, 3.89%
असम: नए केस- 211, 8.22%
छत्तीसगढ़: नए केस- 87, 8.10%
दिल्ली: नए केस- 2289, 8.27%
गोवा: नए केस- 30, 10%
हरियाणा: नए केस- 406, 9.12%
जम्मू कश्मीर: नए केस- 198, 4.84%
झारखंड: नए केस- 157, 14.25%
कर्नाटक: नए केस- 308, 5.64%
केरल: नए केस- 91, 4.75%
मणिपुर: नए केस- 100, 58.14%
मिजोरम: नए केस- 8, 23.52%
ओडिशा: नए केस- 138, 4.83%
पुद्दुचेरी: नए केस- 28, 28.28%
तमिलनाडु: नए केस- 1562, 4.93%
त्रिपुरा: नए केस- 38, 4.75%
उत्तराखंड: नए केस- 56, 4.13%
पश्चिम बंगाल: नए केस- 426, 5.20%
हालांकि महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्य जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है. वहां अब केस बढ़ने की रफ्तार चार फीसदी से कम है. जिन राज्यों में पहले कोई मामला नहीं था या बहुत ही मामले थे, जैसे मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उत्तराखंड, झारखंड और गोवा में अब हर दिन केस बढ़ रहे हैं.
कोरोना महामारी पहले से कई ज्यादा बढ़े रूप में देश में फैल चुकी है. हालात देखकर ऐसा लगता है जैसे अभी ये खतरा और भी ज्यादा बढ़ेगा.