नई दिल्ली (एजेंसी). बीएसपी (BSP) के अध्यक्ष मायावती (Mayavati) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को यूपी की बजाय राजस्थान (Rajasthan) जाकर मृतक बच्चों के परिजनों से मिलना चाहिए था. ट्वीट कर मायावती ने कहा कि यदि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘माओं’ से नहीं मिलती हैं तो किसी भी मामले में यूपी के पीड़ित परिवारों से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी. राज्य की जनता को सर्तक रहना होगा.
यह भी पढ़ें :
गगनयान के लिए ISRO ने 4 अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया, रूस में जल्द शुरू होगी ट्रेनिंग
मायावती ने कहा, “कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से माओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद व दर्दनाक. तो भी वहां के सीएम अशोक गहलोत स्वयं व उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील व गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय है.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 12 से
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “अति दुखद है कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व खासकर महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना. अच्छा होता कि वह यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित माओं से भी जाकर मिलती, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही आदि के कारण उजड़ गई हैं.
यह भी पढ़ें :
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को छोड़ सभी पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को दी नए साल की शुभकामनाएं
बता दें कि कोटा के अस्पताल में पिछले दो दिनों में 8 नवजात बच्चों ने दम तोड़ दिया. 30 और 31 दिसंबर को यहां 8 बच्चों की जान गई जिनमें 7 मौत तो 24 घंटे में हुई. अस्पताल में एक के बाद एक मासूमों की लगातार मौत हो रही है और स्थिति भयावह हो गई है. स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिसंबर महीने में 100 बच्चों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें :