नई दिल्ली(एजेंसी): प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने 25 लाख रुपये सालाना से ज्यादा पैकेज वाले कर्मचारियों की सैलरी 10 फीसदी कटौती का एलान कर दिया है. कोरोना वायरस संकट से बने हालात को देखते हुए बैंक ने यह फैसला किया है. कुछ हफ्ते पहले ही बैंक के टॉप मैनेजमेंट अधिकारियों ने 2020-21 के लिए अपने वेतन में स्वैच्छिक रूप से 15 फीसदी कटौती की घोषणाा की थी.
कोरोना वायरस संकट का अर्थव्यवस्था पर बुरा असर देखा जा रहा है. इसलिए कई कॉरपोरेट घराने सैलरी में कटौती कर रहे हैं और कुछ ने कर्मचारियों की छंटनी की है. सबसे ज्यादा बुरा असर असंगठित क्षेत्र पर पड़ा है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बेरोजगारी दर तीन मई के सप्ताह में 27 फीसदी पर पहुंच गई.
कोटक समूह के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुखजीत एस. पसरीचा ने बैंक के कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा कि शुरुआत में जो स्थिति दो से तीन महीने के लिए दिख रही थी. अब वह महामारी में बदल चुकी है और इससे लोगों की जान और आजीविका दोनों पर गंभीर असर पड़ रहा है. मौजूदा हालातों से साफ है कि यह महामारी जल्द नहीं जाने वाली है.’’
उन्होंने कहा कि वेतन में कटौती का फैसला कारोबार को बचाए रखने के लिए किया गया है. यह वेतन कटौती मई 2020 से लागू होगी.