केदारनाथ में उड़ान भरते वक़्त हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 6 यात्री थे सवार

नई दिल्ली (एजेंसी)। केदारनाथ से उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा। हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा जमीन पर टकरा गया, जिससे वो अनियंत्रित हो गया। गनीमत रही कि इसमें सवार लोगों को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई।

दरअसल, यूटी एयर हवाई कंपनी का हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भर रहा था। तभी अचानक हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया और उसका पिछला हिस्सा हैलीपैड पर टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छह यात्री सवार थे। हेलीकॉप्टर सवार सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। लेकिन हेलीकॉप्टर को काफी नुकसान हुआ है। घटना आज सुबह 11.23 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भर रहा था।

Related Articles