नई दिल्ली(एजेंसी ): जानलेवा कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए 14 अप्रैल तक पूरा देश लॉकडाउन है. कोरोना वायरस को लेकर लोग डरे हुए हैं और बड़ी संख्या में दुकानों पर सामान इकट्ठा करने के लिए पहुंच रहे हैं. आज एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जनता से संयंम बरतने की अपील की है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में होम डिलिवरी सेवाएं जारी रहेंगी साथ मोहल्ला क्लिनिक भी खुले रहेंगे.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘’जितनी भी जरूरी सुविधाएं देने वाले लोग हैं वो 1031 नंबर पर फोन कर अपना ई पास ले सकते हैं. जिन फैक्ट्री वालों को अपने कर्मियों के लिए पास चाहिए वो भी इस प्रक्रिया की मदद से ले सकते हैं.’’
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया, ‘’मैं अभी-अभी माननीय उपराज्यपाल से मिला हूं और सभी राज्यों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में बात की है. दिल्ली में लॉकडाउन और कोरोना वायरस-19 के बारे में महत्वपूर्ण अपडेट साझा कर रहा हूं.’’
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘’दिल्ली में फ्री होम डिलिवरी सेवा को अनुमति है. डिलिवरी करने वाला व्यक्ति अपने आईडी कार्ड दिखा सकते हैं, जो पर्याप्त होंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’मोहल्ला क्लीनिक भी पूरी सावधानियों के साथ काम करना जारी रखेंगे.’’