नई दिल्ली(एजेंसी): दिल्ली में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है. राज्य में संक्रमण का फैलाव तेज़ी से हो रहा है. इसे देखते हुए प्रदेश के मुखिया अरविंद केजरीवाल आए दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस कड़ी में आज भी सीएम केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि अस्पतालों में अब मरीज़ों की संख्या कम हो रही है. जून तक जहां 100 में 35 लोग संक्रमित निकल रहे थे, वहीं अब 100 में 11 लोग ही संक्रमित निकल रहे हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार हो रहा है. अब तक यहां 72 हजार लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. अस्पतालों में अब मरीज़ों की संख्या कम हो रही है. अब 100 में सिर्फ 11 मरीज़ ही मिल रहे हैं, जून तक 100 में 35 मरीज़ मिल रहे थे.’
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में मृत्यु दर में भी कमी आई है. 25 हजार एक्टिव केस में 15 हजार मरीज़ों का इलाज उनके घर पर ही हो रहा है. स्थिति अब पहले से बेहतर है. कोरोना मरीज़ अब घरों में ही ठीक हो रहे हैं. हम सब मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. कोरोना से होने वाली मौत कम हुई हैं.
केजरीवाल ने आगे कहा कि अभी 5100 बेड पर कोरोना मरीज़ हैं. दिल्ली में टेस्टिंग और बेड की कोई समस्या नहीं है. हर रोज़ 20 से 24 हजार टेस्ट हो रहे हैं.
दिल्ली में प्लाज्मा बैंक की स्थापना करने पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने देश का पहला प्लाज्मा बैंक बनाया. जब तक वैक्सीन नहीं है, प्लाज्मा थेरेपी ही ज़रूरी है. मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील कर रहा हूं. प्लाज्मा डोनेट करने के लिए घबराने की ज़रूरत नहीं. प्लाज्मा बैंक तक जाने के लिए सरकार आपका खर्च उठाएगी. ठीक हो चुके ज्यादा से ज्यादा लोग प्लाज्मा जान करें.