केंद्र सरकार जल्द करेगी राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा, 8 से 18 नामों पर हो रहा विचार

नई दिल्ली (एजेंसी). केंद्र सरकार दिल्ली चुनाव से पहले राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा करने जा रही है. 42 नामों में से राम मंदिर ट्रस्ट के लिए 8 से 18 लोगों के नाम फाइनल हो रहे हैं. सरकार की औपचारिक सहमति के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय इस बाबत अधिसूचना जारी कर देगा. मस्जिद के लिए भी तीन जगहों का प्रस्ताव दिया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश कुमार का कार्यालय मदिंर मस्जिद के लिए बनाई जाने वाली स्कीम और ट्रस्ट के नामों को अंतिम रूप दे रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि इस स्कीम पर कैबिनेट की मुहर लगेगी. ट्रस्ट के संरक्षण मंडल में अनेक नाम उनके पदों पर होंगे जैसे, राज्यपाल, सीएम, मुख्य सचिव, गृह सचिव. सूत्रों की मानें तो इस सूची में केंद्रीय गृह मंत्रालय से दो, उत्तर प्रदेश सरकार से तीन नामों के अलावा अयोध्या के अनेक संत, वीएचपी के दो और आरएसएस का एक सदस्य ट्रस्ट मे शामिल होगा.

इस ट्रस्ट में राम भक्तों को ही शामिल करने पर जोर दिया गया है. सूत्रों का ये भी कहना है कि गृह मंत्रालय की कमेटी के पास 42 लोगों के नामों की एक सूची भेजी गई थी. जिस पर विचार कर अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंत्रालय मे ट्रस्ट का काम देख रहे एक सूत्र ने बताया कि, राम मंदिर ट्रस्ट में देश के कुछ अन्य ट्रस्टों के लोगों के नाम भी शामिल किए जा रहे हैं. सूत्र ने यह भी साफ किया कि जब तक यह अधिसूचना जारी नहीं हो जाती, तब तक नामों पर पसोपेश बना रहेगा. क्योंकि अधिसूचना जारी होने तक नामों को काटा या बढ़ाया जा सकता है. यानी अधिसूचना तक नामों को लेकर खींचतान बनी रहेगी.

सूत्रों के अनुसार अब तक जो बैठकें हुई हैं, उनमें मस्जिद के लिए तीन जगहों का प्रस्ताव दिया गया है. गृह मंत्रालय मदिंर-मस्जिद निर्माण के लिए जो स्कीम तैयार कर रहा है. उसमें साफ तौर पर जगहों के नाम का उल्लेख किया गया है और यह मुस्लिम पक्षकार के ऊपर होगा कि वह मस्जिद के लिए जमीन कहां लेना चाहता है.

Related Articles