कुछ ही देर में होगी भूपेश कैबिनेट की बैठक, शिक्षाकर्मी संविलियन, गोबर खरीदी पर लगेगी मुहर, लॉकडाउन पर भी आ सकता है फैसला

रायपुर (अविरल समाचार) :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज को कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक सीएम हाउस में सुबह 11 बजे होगी. इस बैठक में शिक्षाकर्मियों के संविलयन को मंजूरी मिलने की संभावना है. गोबर खरीदी के दाम पर मुहर और लॉकडाउन लागू करने पर फैसला हो सकता है. इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा होगी.

कैबिनेट की बैठक में 2 साल पूरे कर चुके शिक्षकों का संविलयन किया जाएगा. क्योंकि शिक्षक संघ लंबे समय समय से इसकी मांग कर रहा है.

बैठक में गौधन न्याय योजना यानी गोबर खरीदी पर मुहर लगेगी. हरेली त्यौहार के दिन ढाई हजार गांव में गोबर खरीदी शुरू होगी. गोबर खरीदी की क्या रूप रेखा होगी इस पर चर्चा हो सकती है. सरकार ने 1.5 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी का प्रस्ताव रखा है.

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही प्रदेश में एक और लॉकडाउन लागू करने पर फैसला लिया जा सकता है.

Related Articles