कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं जिसे वो प्रोजेक्ट करे : कपिल सिब्बल

नई दिल्ली (एजेंसी). दिल्ली (Delhi) चुनाव (Election) में कांग्रेस (Congress) का सफाया होने के बाद कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने बुधवार को एक ब्यान में कहा कि कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं हैं जिसे प्रोजेक्ट किया जा सकें.

यह भी पढ़ें :

भारत-नेपाल सीमा पर क्यों हैं NSA अजीत डोभाल की खास नजर

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर ये बड़ा मुद्दा हैं की पार्टी के पास कोई ऐसा नेता नहीं हैं जिसे सामने किया जा सकें लेकिन हम इसे जल्द ही दूर कर लेंगे. वोट के लिए जिस प्रकार समाज को बाटने का प्रयास भाजपा ने किया वह ठीक नहीं हैं. दिल्ली और देश की जनता ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. न केवल दिल्ली बल्कि छत्तीसगढ़ और झारखण्ड की जनता ने भी इसका जवाब दिया हैं.

यह भी पढ़ें :

SBI क्लर्क पद के लिए प्री परीक्षा के प्रवेश पत्र आज होंगे जारी, जाने कैसे करें डाउनलोड

सिब्बल ने समाचार एजेंसी ANI से चर्चा के दौरान ये बाते करते हुए कहा कि ये समय है इस बात को समझने का विशेषकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के लिए की देश की जनता को इस प्रकार बाटा नहीं जा सकता. चुनाव के परिणाम इस बात की गवाही दे रहे हैं.भारत में निवेश करने के लिए निवेशकों का विशवास बढ़ाना जरूरी हैं.

उन्होंने दावा किया कि भाजपा निकट भविष्य में होने वाले बिहार (Bihar) विधानसभा के चुनाव में भी यही सब करेगी जो उसने दिल्ली में किया हैं.

यह भी देखें :

अभिनेत्री आयशा शर्मा फिर हुई ट्रोल, बहन नेहा के साथ किया बोल्ड फोटोशूट, फैंस कर रहे पसंद

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की 70 में से 62 सीट पर शानदार जीत हुई हैं. यहां भाजपा (BJP) ने गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्त्व में अपने केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायकों को मैदान में उतार कर हाई वोल्टेज चुनाव प्रचार किया था. फिर भी परिणाम उसके अनुसार नहीं मिला.     

यह भी पढ़ें :

दिल्ली : आप का झाड़ू फिर चला, 62 सीटों पर जीते, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

Related Articles

Comments are closed.