विदेश में भी दिखा भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ प्रेम, व्यापारियों के साथ लिया डिनर

छत्तीसगढ़ियों ने सेन फ्रांसिस्को में भूपेश बघेल से मिलकर जताई प्रदेश में निवेश की इच्छा

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgrh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अमेरिका (USA) प्रवास के दौरान आज सेन फ्रांसिस्को (Sen Francisco) में निवासरत भारतीयों (Indian) विशेषकर छत्तीसगढ़ियों से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई है।

यह भी पढ़ें :

कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं जिसे वो प्रोजेक्ट करे : कपिल सिब्बल

मुख्यमंत्री के अमेरिका (USA) दौरे को लेकर अप्रवासी भारतीयों में काफी उत्साह है। सेन फ्रांसिस्को में मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान बे एरिया के व्यापारिक प्रतिनिधिमण्डल के साथ डिनर का आयोजन किया गया। डिनर में बी.जे. अरुण (टाई प्रेसिडेंट), राजू इंदुकुरी (भारत में डेटा सेंटर कंपनी की इन्वेस्टर), जग कपूर (मैकलिन थ्री स्टार साइसोन रेस्टोरेन्ट के ओनर), नितिन मेहता, सुशांत पटनायक, पल्लव शर्मा, हरसूल असनानी (अमेरिका में टेक महिंद्रा के हेड) आदि इन्वेस्टर शामिल रहे। इस दौरान व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ में निवेश कर प्रदेश की उन्नति में भागीदार बनने की इच्छा जाहिर की है।

यह भी पढ़ें :

भारत-नेपाल सीमा पर क्यों हैं NSA अजीत डोभाल की खास नजर

छत्तीसगढ़ : पुलिस विभाग में दर्जनों अधिकारीयों का तबादला, देखें आदेश

Related Articles

Comments are closed.