कांग्रेस का चुनावी हार पर मंथन जारी, एक महीने तक टीवी पर प्रवक्ता न भेजने का फैसला

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में आत्ममंथन का दौर जारी है। एक ओर राहुल गांधी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहते हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने सभी प्रवक्ताओं को किसी भी टीवी डिबेट में शामिल न होने का निर्देश दिया है। समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी कुछ समय के लिए अपने प्रवक्ता को टीवी डिबेट में नहीं भेजने का फैसला किया है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सुरजेवाल ने आज ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस ने एक महीने के लिए टेलीविजन बहस पर प्रवक्ताओं को नहीं भेजने का फैसला किया है। सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से अनुरोध है कि वे अपने शो में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को न रखें।” उन्होंने प्रवक्ता को टीवी डिबेट में नहीं भेजने के कारणों का जिक्र नहीं किया है।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने ऐसे समय में प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में नहीं भेजने का फैसला किया है जब उसे लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां कुछ मीडिया संस्थान पर निष्पक्ष नहीं होने का आरोप लगाती रही है। पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं जब कांग्रेस ने टीवी डिबेट से दूरी बनाई है।

कांग्रेस इन दिनों अपनी हार पर मंथन कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हैं और इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

Related Articles