नई दिल्ली (एजेंसी)। पीएम आवास पर चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद जम्मू कश्मीर पर बड़ा फैसला संभव है। गृहमंत्री अमित शाह संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे, पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा में गृहमंत्री का बयान होगा।
ताजा जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में गृह सचिव राजीब गाबा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। शाह के कमरे में संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी भी मौजूद हैं। इसके साथ ही खबर है कि आज मीडिया को संसद स्थित अमित शाह के कमरे की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है। केवल सांसद और मंत्रियों को ही इजाजत दी जा रही है. संसद के कर्मचारियों को भी मना किया जा रहा है। माना जा रहा है कि राज्यसभा में गृहमंत्री के स्टेटमेंट तक ये व्यवस्था लागू की गई है।
भाजपा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में 11 बजे होने वाले संबोधन की जानकारी दी ।