बेंगलुरु (एजेंसी). कर्नाटक के 15 सीटों पर हुए उप-चुनाव में मतगणना जारी है. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी 12 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं कांग्रेस दो सीटों पर आगे है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है.
कर्नाटक में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. सुरक्षा व्यवस्था के बेहद सख्त इंतजाम किए गए हैं. वोटों की गिनती से पहले मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने दावा किया कि 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 13 सीटें मिलेंगी जबकि बाकी दो सीटें कांग्रेस और जेडीएस को मिलेंगी.