कमल हासन ने दिया विवादित बयान – ‘हिन्दू था भारत का पहला आतंकवादी, नाम था नाथूराम गोडसे’

नई दिल्ली (एजेंसी)। मशहूर अभिनेता और मक्कल नीधि मैयम पार्टी (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि आजाद भारत का पहला ‘आतंकवादी हिन्दू’ था। कमल हासन महात्मा गांधी की हत्या करने वाले, नाथूराम गोडसे को लेकर बात कर रहे थे।

रविवार की रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हासन ने कहा, “वह एक ऐसे स्वाभिमानी भारतीय हैं जो समानता वाला भारत चाहते हैं।” उन्होंने कहा, “मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं। आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है। वहीं से इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई।”

महात्मा गांधी की 1948 में हुई हत्या का हवाला देते हुए हासन ने कहा कि वह उस हत्या का जवाब खोजने आए हैं।

बता दें कि तमिलनाडु में सभी 38 सीटों पर मतदान हो चुका है। लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस और बीजेपी-एआईएडीएमके का गठबंधन है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

Related Articles