कन्नौज : जितने मत नहीं पड़े, उससे ज्यादा की गिनती, काउंटिंग रोकी

कन्नौज (एजेंसी)। कन्नौज लोकसभा सीट पर जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा इसका निर्णय आज हो जाएगा। कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में डिंपल के सामने तीन चुनौतियां है। इस सीट पर डिंपल के साथ ही उनके पति अखिलेश यादव की साख भी दांव पर लगी है। इतना ही नहीं मुलायम की बहू होने के नाते डिंपल से लोगों को कुछ ज्यादा ही अपेक्षाएं हैं। इसके साथ ही मायावती ने भी डिंपल के लिए चुनाव प्रचार किया है।

कन्नौज लोकसभा सीट पर चल रही मतगणना के बीच बवाल शुरू हो गया। यहां मतगणना के दौरान छिबरामऊ विधानसभा के कारीमुल्लापुर के बूथ संख्या 32 की ईवीएम में गड़बड़ी मिली है। यहां कुल 615 मतदाता थे जिनमें 519 ने मतदान किया था। लेकिन जब काउंटिंग शुरू हुई तो ईवीएम में 582 वोट निकले। इसको देखते हुए काउंटिंग रोक दी गई है।

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में एक और बूथ की काउंटिंग रोक दी गई है। तिर्वा के बूथ संख्या 41 नगला खड़गाई में कुल 393 मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया था जबकि काउंटिंग के दौरान 445 वोट निकले। इस गड़बड़ी को देखते हुए मतगणना रोक दी गई है।

दोनों बूथों की ईवीएम में आई गड़बड़ी से मतगणना को रोक दिया गया है। जिसे अंतिम चरण में फिर से शुरू किया जाएगा।

Related Articles