नई दिल्ली(एजेंसी): देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने बताया है कि अर्थव्यवस्था की हालत में बहुत सुधार हुआ है. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 लाख से घटकर 4.89 लाख हो गए हैं. कोरोना वायरस की मृत्य दर भी घटकर 1.47% हो गई है.
बता दें कि निर्मला सीतारमण आज इमरजेंसी क्रेडिट की सुविधा देने का भी एलान कर सकती हैं. इससे होटल, टूरिज्म और एविएशन सेक्टर को फायदा होगा. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि इससे ऑटोडीलर, टेक्सटाईल सेक्टर को भी फायदा होगा.
वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया, ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 2020-21 में पहले पूर्वानुमान के मुकाबले Q3 में सकारात्मक वृद्धि के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक मजबूत संभावना की भविष्यवाणी की है.