एग्जिट पोल: सेंसेक्स 1400 अंको की छलांग लगाकर हुआ बंद, सोना-चांदी के भाव गिरे

नई दिल्ली (एजेंसी)। रविवार शाम से लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी, लेकिन अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल आते ही राजनीतिक बहस का नया दौर शुरू हो गया। राजनीतिक बहस के साथ ही शेयर बाजार में भी एग्जिट पोल का असर दिखा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स यानी सेंसेक्स 1421.90 अंक यानी 3.75 फीसदी की बढ़त के बाद 39352.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो निफ्टी में 421.10 अंक यानी 3.69 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जिसके बाद निफ्टी 11828.30 के स्तर पर पहुंच गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेंसेक्स और निफ्टी में यह पिछले 10 साल की सबसे बड़ी तेजी है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने में डिलिवरी वाला सोना 384 रुपये यानी 1.21 फीसदी गिरकर 31,407 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 7,567 लॉट का कारोबार हुआ। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती से सर्राफा मांग प्रभावित हुई, जिससे वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट आई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 392 रुपये यानी 1.07 फीसदी घटकर 36,185 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसमें 29,849 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, सिंतबर महीने में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 427 रुपये यानी 1.15 फीसदी घटकर 36,666 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसमें 1,915 लॉट का कारोबार हुआ।

Related Articles