अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, कल से 2 रुपये महँगा मिलेगा

नई दिल्ली (एजेंसी)। अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। नई कीमतें मंगलवार 21 मई से लागू होंगी।

पशुओं को खिलाया जाने वाला चारा भी काफी महंगा हो गया है। किसानों ने अपने पशुओं को चारा खिलाना कम कर दिया है। अमूल ब्रांड से दूध बेचने वाली कंपनी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आर एस सोधी ने बताया कि इसकी वजह से भी दूध का उत्पादन कम हो गया है। हालांकि गर्मियों में पशु वैसे भी दूध देना कम कर देते हैं। ऐसे में अप्रैल से लेकर के जुलाई तक दूध का उत्पादन वैसे भी काफी कम हो जाता है।

Related Articles