नई दिल्ली (एजेंसी) राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से आहत सुप्रीम कोर्ट ने तंज कसते हुए कहा कि एक दिन हम सभी मर जाएंगे, लेकिन उद्योग फलते-फूलते रहेंगे। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और दीपक गुप्ता की पीठ ने सोमवार को यह टिप्पणी कुछ कंपनियों द्वारा दायर उन याचिका को खारिज करते हुए की, जिसमें पेटकोक आयात के लिए तय सीमा बढ़ाने की गुहार लगाई गई थी। याचिका में कहा गया था कि पेटकोक आयात के लिए तय की गई अधिकतम सीमा 1.4 मीट्रिक टन को बढ़ाया जाना चाहिए। पिछले साल 9 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में पेटकोक आयात की सीमा प्रति वर्ष 1.4 मीट्रिक टन तय की थी।