ईवीएम जमा करने पहुंचे तो कंट्रोल यूनिट गायब देखकर कर्मचारियों के उड़ गए होश

महोबा (एजेंसी)। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के महोबा में मतदान कर्मचारियों की लापरवाही से एक बूथ की कंट्रोल यूनिट गायब हो गई। पोलिंग पार्टी ईवीएम जमा कराने पहुंची तो कंट्रोल यूनिट गायब देखकर सभी के होश उड़ गए। जिलाधिकारी, कप्तान व अधिकारियों का अमला गांव पहुंचा और घर-घर में पड़ताल की गई। सुबह करीब नौ बजे झाडिय़ों में एक बोरी के अंदर कंट्रोल यूनिट पड़ी मिलने पर पुलिस ने कब्जे में लिया है।

चरखारी विधानसभा के सेक्टर संख्या 8 बूथ संख्या 127 फंदना ग्राम सभा की पोलिंग पार्टी मतदान करा कर निर्धारित समय से पूरी सामग्री के साथ पॉलीटेक्निक के लिए रवाना हुई थी। जिस विद्यालय में बूथ बनाया गया था, वहां तक बस पहुंचने का रास्ता न होने से पोलिंग पार्टी मतदान कराने के बाद पैदल ही मुख्य सड़क के तिराहे तक पहुंची थी। यहां पोलिंग पार्टी में शामिल जल संस्थान के कमलेश कुमार बाजपेयी पीठासीन अधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग के मतदान सहायक प्रथम शरद नगायच व मतदान सहायक द्वितिय रजिया बानो तथा पंचायत विभागा मतदान सहायक तृतीय अमरेंद्र कुमार बस का इंतजार करने लगे। बस फंदना तिराहे पर आई तो सभी उसमें सवार होकर पालीटेक्निक पहुंचे।

देर शाम सामग्री जमा करते समय कंट्रोल यूनिट गायब होने पर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। जानकारी होते ही आनन फानन जिलाधिकारी सहदेव, एसपी स्वामीनाथ प्रशासनिक व पुलिस अमले के साथ गांव पहुंचे और कंट्रोल यूनिट की तलाश की जाने लगी। घर घर पूछने पर भी कुछ पता न चला। थानाध्यक्ष ने माइक से कंट्रोल यूनिट की जानकारी देने वाले को दस हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की। सुबह लगभग 9 बजे जहां पर पोलिंग पार्टी बस का इंतजार कर रही थी, वहां से बीस कदम की दूरी पर एक विद्यालय के पास झाड़ी में पूर्व प्रधान रामआधार व पुरुषोत्तम पाठक ने बोरे में लिपटा कुछ सामान देखा तो थानाध्यक्ष को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीमेंट की फटी बोरी खोली तो उसमें कंट्रोल यूनिट मिली, इसकी जानकारी होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Related Articles