समीक्षकों ने की हैं शुभ मंगल ज्यादा सावधान की जमकर तारीफ
नई दिल्ली. आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) सिनेमाघरों में दमदार कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर 32 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. बॉलीवुड (Bollywood) समीक्षकों ने आयुष्मान के इस फिल्म की जमकर तारीफ की है, जिसका फायदा फिल्म को साफ मिलता नज़र आ रहा है.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 2020 प्रारंभ, राज्यपाल का अभिभाषण हुआ
फिल्म ट्रेड के जानकार तरण आदर्श ने ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की कमाई की जानकारी शेयर की है. उनके मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को 12.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. बता दें कि इसने पहले दिन 9.55 करोड़ और दूसरे दिन 11.08 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में कुल 32.66 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर विकी कौशल की हॉरर फिल्म ‘भूत: द हॉन्टेड शिप’ भी रिलीज़ हुई थी. हालांकि विकी कौशल की ‘भूत’ सिनेमाघरों में उतने दर्शक लाने में कामयाब नहीं हो पाई है, जितने कि ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ हुई है.
यह भी पढ़ें :
Jio फोन के ग्राहकों के लिए लाँच किया सस्ता पैक
आयुष्मान की पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ चौथे नंबर पर काबिज़ हो गई है. आयुष्मान की पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहले नंबर पर ‘ड्रीम गर्ल’ है, जिसने 44.57 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा 43.95 करोड़ रुपये के साथ ‘बाला’ दूसरे नंबर पर है. तीसरे पर ‘बधाई हो’ है, जिसने पहले वीकेंड (चार दिनों के) पर 45.70 करोड़ रुपये कारोबार किया था. अब चौथे पर ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ आ गई है. पांचवें पर ‘आर्टिकल 15’ है, जिसने 20.04 करोड़ का बिज़नेस किया था.
यह भी पढ़ें :
शाहीन बाग : आज भी नहीं हो सका फैसला, सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 26 को
‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना पहली बार एक गे के किरदार में नज़र आ रहे हैं. इसमें उनके साथ उनके पार्टनर को रोल जीतेंद्र कुमार ने निभाया है. फिल्म का निर्देशन हितेश केवलिया ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ने ही लिखी है. फिल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.