बचेली बंगाली कैंप के पास नक्सलियों ने फेंके बैनर, पोस्टर
यह भी पढ़ें :
तेलंगाना : डॉक्टर रेप केस के चारों आरोपी गिरफ्तार
रायपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के द्वारा किये जा रहे आत्मसमर्पण से नक्सली दल बौखलागए हैं. उन्होंने बचेली बंगाली कैंप के पास बैनर पोस्टर फेंक कर इस बात से नाराजगी जाहिर की हैं और कहा की आत्मसमर्पण गुलामी के समान हैं. फेके गए पोस्टर में पीएलजीए की 19वीं वर्षगांठ 2 से 8 दिसंबर तक क्रांतिकारी उत्सव मनाने का ऐलान भी किया गया हैं.
यह भी पढ़ें :
अपनी प्रतिभा को परिष्कृत करें युवा : भूपेश बघेल
दंतेवाड़ा पुलिस को मिल रही सफलता से नक्सली बौखलाए हुए हैं और जिस प्रकार नक्सलियों के बड़े लीडर शासन द्वारा चलाई जा रही आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं इसके विरोध में बचेली कब्रस्तान के पास जगह जगह पर बैनर पोस्टर फेंके गए जिसमें लिखा है कि “पीएलजीए की 19वीं वर्षगांठ 2 से 8 दिसंबर तक क्रांतिकारी उत्साह व दृढ़ता के साथ मनाएं, आत्मसमर्पण गुलामी के समान है, आत्मसमर्पण नीतियों को ठुकरा दे,
पीएलजीए जिंदाबाद, भाकपा (माओवादी) जिंदाबाद.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.