आज शाम 4 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खाद्य अधिकारियों की बैठक लेंगे मंत्री अमरजीत भगत

नई दिल्ली(एजेंसी): खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत आज शाम 4 बजे खाद्य अधिकारियों की बैठक लेंगे. इस बैठक में खाद्य विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करेंगे और आगामी दिवसों के कार्यों पर चर्चा करेंगे. महामारी के दौरान खाद्य विभाग ने छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

इस दौरान हर नागरिक तक राशन पहुँचाने के लिये मंत्री अमरजीत भगत के निर्देशन में खाद्य विभाग का अमला मुस्तैदी से लगा रहा. लॉकडाउन के बाद अनलॉक के चरण में भी खाद्य आपूर्ति को लेकर विभाग मुस्तैद है. विभिन्न योजनाओं के ज़रिए खाद्य विभाग गरीब और जरूरतमंदों तक राशन की आपूर्ति कर रहा है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य का पीडीएस सिस्टम पूरे देश में सबसे सशक्त माना जाता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्यों में से है.

Related Articles