कोरोना की मार, धुमाल के कलाकार पतंग बेचने को लाचार, प्रशासन से लगाई मंजूरी देने‌ की गुहार

रायपुर (अविरल समाचार) : रायपुर के सबसे बड़े धुमाल चंदू धुमाल पर भी कोरोना कहर बनकर बरपा है. लॉकडाउन की वजह से बैंड का काम छोड़कर कलाकार पतंग बेचने को मजबूर हैंचंदू धुमाल में काम करने वाले सभी 60 कलाकारों की स्थिति दयनीय हैस्थिति को देखते हुए कलाकारों ने प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है.

चंदू धुमाल के संचालक चंदू कौशिक ने बताते हैं कि हर साल शादियों के सीजन में हमारी आमदनी होती हैलेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआबीते 19 सालों से काम कर रहा हूंलेकिन कभी ऐसी स्थिति नहीं आईकोरोना की वजह से हमारे पास कलाकारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

चंदू बताते हैं कि आज हम पतंग बेचने को मजबूर हो गए हैइससे आमदनी उतनी नहीं होतीलेकिन मानसिक रूप से खुद को ठीक करने के लिए कुछ ना कुछ करना भी जरूरी हैउन्होंने बताया कि धुमाल का काम शुरू करने हमने दो बार कलेक्टोरेट का द्वार भी खटखटायालेकिन कुछ हासिल नहीं हुआवे कहते हैं कि सभी को अनुमति मिल गई हैहमें भी अब मिल जानी चाहिएहम 10 से 15 कलाकारों के साथ भी काम करा लेंगेजो भी नियम तय किये गए हैउसका पालन भी करेंगे.

Related Articles