आज मोदी फिर से लेंगे पीएम पद की शपथ, उससे पहले बापू को नमन, अटल को श्रद्धांजलि, शहीदों को सलाम

नई दिल्ली (एजेंसी)। नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद आज गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आज सुबह 7 बजे राजघाट पहुंच गए जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल स्मारक के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी यहां सुबह 7.30 बजे पहुंचे।

राजघाट के बाद नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक स्थल सदैव अटल पर गए और वाजपेयी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सदैव अटल समाधि स्थल पर मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।

अटल समाधि स्थल पर नरेंद्र मोदी के श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित सांसद मौजूद थे। मोदी के बाद अमित शाह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज शाम 7 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेता भी शिरकत करेंगे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे।

Related Articles