आज खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के द्वार, महिलाओं के प्रवेश पर सस्पेंस

सबरीमाला मंदिर के बेस पंबा में भारी सुरक्षाबल तैनात

नई दिल्ली (एजेंसी). केरल (Kerala) के सबरीमाला मंदिर (Sabrimala Temple) आज से खुल रहा है। आज शाम पांच बजे से सबरीमाला के दरवाजे लोगों के दर्शनों के लिए खुल जाएंगे जो 20 जनवरी तक खुला रहेगा। वहीं राज्य सरकार ने फिलहाल महिलाओं को प्रवेश न देने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश के मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को बड़ी बेंच को सौंप दिया था जिसके बाद उनके प्रवेश के मामले में सस्पेंस बना हुआ है।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2019 : कैसे मिलेगा कांग्रेस का टिकट ?

हालांकि राज्य सरकार ने ये साफ कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के किसी फाइनल फैसले से पहले वो महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं देंगे। सिर्फ यही नहीं राज्य सरकार ने ये भी कहा है कि मंदिर में प्रवेश के लिए जाने वाली महिलाओं को सुरक्षा भी नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :

लगातार गिर रहें सोना-चांदी के भाव

बहरहाल कोई विवाद न हो इसके लिए सबरीमला मंदिर के बेस पंबा में भारी सुरक्षाबलों को लगाया गया है। केरल की लेफ्ट सरकार का कहना है कि सबरीमाला मंदिर जाने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को अदालत का आदेश लेकर आना होगा।

Related Articles

Comments are closed.