आंध्र प्रदेश की तीन राजधानी बनाने का प्रस्ताव विधानसभा के विशेष सत्र में हुआ पेश

अमरावती (एजेंसी). आंध्र प्रदेश (AP) विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन राज्य की तीन राजधानी (Capital) बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया है। मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी (Y S Jagan mohan Reddy) चाहते हैं कि विशाखापत्तनम में कार्यकारी राजधानी हो, अमरावती में विधायी राजधानी हो और कुर्नूल में न्यायिक राजधानी बने। राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के चीफ और पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrbabu Naidu) ने विरोध जाहिर किया है। उन्होंने सरकार के खिलाफ ‘चलो विधानसभा’ का एलान किया है। चंद्रबाबू ने सीएम रेड्डी से अपील की है कि राज्य की राजधानी को अमरावती से न हटाएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इससे करीब 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश वापस हो जाएगा और किसानों को भी कष्ट उठाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें :

केरल : मस्जिद में हुई हिंदू रीति-रिवाजों से शादी, जोड़े ने पेश की सामाजिक सौहार्द की मिसाल

राज्य सरकार ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अमरावती में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है। मौजूदा हालात को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। सीएम को उनके घर से विधानसभा ले जाने के लिए पुलिस विशेष रूट का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें :

जेपी नड्डा बने भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष, देखें विडियो

नायडू ने कहा कि तीन राजधानी बनाने का कोई तर्क नहीं है। उन्होंने सरकार की प्रस्तावित योजना को तेलुगू देशम पार्टी के खिलाफ अभियान करार दिया। नायडू ने कहा, जब निर्माण इतना आगे चरण में पहुंच चुका है तो राजधानी बदलने का क्या मतलब है?

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ शासन ने बड़े पैमाने पर किया IAS अधिकारीयों का ट्रांसफर, देखें सूचि

करीब 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश का संकल्प जताया गया है जिससे राज्य में करीब 50 हजार नौकरियों के सृजन की संभावना है। अस्पताल से शिक्षा केंद्र तक करीब 130 संस्थान बनने हैं। अगर राजधानी बदलती है तो ये सब नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें :

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की निर्भया दोषी पवन की नाबालिग होने की याचिका

Related Articles