अहमदाबाद (एजेंसी). दिल्ली (Delhi) की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा की आंच अब देश के अन्य शहरों में पहुंच रही है. मंगलवार को गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद (Ahmadabad) में ABVP और NSUI के छात्र आपस में भिड़ गए. यहां ABVP दफ्तर के पास दोनों गुट आमने-सामने आ गए जिसके बाद दोनों ओर से जमकर पत्थर-लाठी चले. इस दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें :
निर्भया के दोषियों को जारी हुआ डेथ वॉरंट, 22 जनवरी को सुबह 7 बजे होगी फांसी
गुजरात के अहमदाबाद में ABVP दफ्तर के बाहर JNU हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था. तभी वहां पर NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई.
वहीं एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ता निखिल सवानी को चाकू मारे जाने की घटना सामने आई है। एनएसयूआई ने चाकू मारने का आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। संगठन ने इस घटना के विरोध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार के इस्तीफे की मांग की है। निखिल सवानी की हालत गंभीर बताई गई है। इस समय अहमदाबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। एबीवीपी की तरफ से इस घटना पर अभी कोई जवाब नहीं आया है।
यह भी पढ़ें :