नई दिल्ली(एजेंसी): देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों पर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश को दोहराते हुए कहा है कि अब दिल्ली के अस्पताल में सबका इलाज होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने बताया है कि 31 जुलाई तक दिल्ली को 1.5 लाख बेड की जरूरत होगी.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ”दिल्ली में अभी कोरोना के लगभग 31 हज़ार मामले हैं. इसमें कुल 12 हज़ार लोग ठीक हो गए हैं. 18 हज़ार एक्टिव केस में 15 हज़ार लोग होम आइसोलेशन में हैं.” दिल्ली में जानलेवा कोरोना वायरस से अबतक 900 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.
केजरीवाल ने आगे कहा, ”दिल्ली में आगे कोरोना और तेज़ी से फैलने वाला है. 15 जून तक यहां 44 हज़ार केस होंगे. वहीं 15 जुलाई तक सवा दो लाख केस हो जाएंगे. 31 जुलाई तक पांच लाख से ज्यादा केस होंगे.” उन्होंने कहा, ”दि्ल्ली में 31 जुलाई तक डेढ़ लाथ बेड की ज़रूरत होगी. कोरोना से हमें अगर बचना हो, तो इस जन आंदोलन बनाना होगा.”