अमेज़न से ख़रीदा सामान ख़राब निकला, तो वापसी के लिए जेफ बेज़ोस के पास पहुंची महिला

नई दिल्ली (एजेंसी)। हुआ कुछ ऐसा कि बुधवार को अमेज़न के शेयरधारकों की सालाना बैठक हो रही थी जिसमें अमेज़न के सीईओ जेफ बेजोस भी मौजूद थे। इसी दौरान एक महिला अमेज़न से खरीदे हुए एक प्रोडक्ट को वापस करने के लिए सीधे बैठक में जेफ बेजोस के पास पहुंच गई। बता दें कि जेफ बेजोस के पास सामान को वापस करने पहुंची महिला कंपनी में शेयरधारक भी है।

दरअसल महिला ने अमेजन से एक सामान मंगवाया था जिसे पर वापस करना चाहती थी लेकिन कई बार वह इसमें नाकाम हो गई थी। इसके बाद गुस्से में महिला सामान को वापस करने के लिए सीधे जेफ बेजोस के पास पहुंच गई। रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने सामान को लौटाने की 4 बार कोशिश की थी लेकिन वह इसमें नाकाम रही।

वहीं महिला से मुलाकात के बाद बेजोस ने महिला से माफी मांगते हुए कहा कि रुटीन काम के लिए आपको यहां आना पड़ा। वहीं बेजोस ने मजाकिया अंदाज में कहा वहां मौजूद लोगों से पूछा कि क्या किसी और के पास भी कुछ वापस करने के लिए है?

Related Articles