अमरिंदर सिंह और शहीदों के परिजनों ने कहा- अफसोस से काम नहीं चलेगा, ब्रिटेन माफी मांगे

अमृतसर (एजेंसी)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीदों के परिजनों ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे द्वारा खेद जताने को ‘नाकाफी’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन द्वारा औपचारिक माफी मांगने से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं होगा।

जलियांवाला बाग हत्याकांड की शताब्दी के मौके पर शुक्रवार को अमरिंदर सिंह और पंजाब के राज्यपाल वीपीएस बदनौर ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकालने वाले सैकड़ों लोगों का नेतृत्व किया। यह मार्च ऐतिहासिक टाउनहॉल से शुरू होकर जलियांवाला बाग मेमोरियल में समाप्त हुआ। इस दौरान ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने जलियांवाला नरसंहार कांड की 100वीं बरसी से पहले बुधवार को इसे ब्रिटिश भारतीय इतिहास में ‘शर्मसार करने वाला धब्बा’ करार दिया लेकिन उन्होंने इस मामले में औपचारिक माफी नहीं मांगी। हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रधानमंत्री के साप्ताहिक प्रश्नोत्तर की शुरूआत में उन्होंने अपने बयान में इस घटना पर ‘खेद’ जताया जो ब्रिटिश सरकार पहले ही जता चुकी है।

घटना की कहानी सुनती हुई बड़ी होने वाली 86 वर्षीय कृष्णा चौहान ने बताया, “मेरे मामाजी मेला राम इस नरसंहार में 18 साल की उम्र में शहीद हो गए थे।”

उन्होंने बताया, “जब सैनिकों ने शांतिपूर्ण बैठक पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी तो हर व्यक्ति दहशत में आ गया। लोग बिना यह जाने समझे कि किधर जायें, इधर-उधर भागने लगे। यह एक साफ मैदान था, और निकलने का एकमात्र रास्ता था जो एक संकरी गली थी। इसका परिणाम यह हुआ कि वहां भगदड़ मच गया और कई लोग एक दूसरे पर गिरे तथा कुछ मैदान में स्थित कुएं में कूद गए।

कृष्णा ने बताया कि उनके मामा भी उनलोगों में शामिल थे जो कुएं में कूद गए। उन्होंने कहा, “उन्हें शरीर में गोली लगी थी, मुझे बताया गया था। कुछ स्वतंत्रता सेनानी जो भीड़ को संबोधित कर रहे थे वह भी मृत पाये गए थे।

महेश बहल (73) के दादा लाला हरि राम भी इस नरसंहार में शहीद हुए थे। बहल ने कहा कि ब्रिटिश सरकार ने इस नरसंहार पर माफी नहीं मांगी है। दूसरी ओर पंजाबी एकता पार्टी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने भी इस नरसंहार के लिए ब्रिटिश सरकार को माफी मांगने को कहा है।

Related Articles