नई दिल्ली (एजेंसी)। दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, गौरव भाटिया की मौजूदगी में जया प्रदा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जया प्रदा ने कहा कि – “सिनेमा हो या राजनीति मैंने उसे दिल से अपनाया है। आज बीजेपी की सदस्यता मुझे दी गई, मैं इसके लिए धन्यवाद देती हूं।” जानकारी के मुताबिक जया प्रदा रामपुर में आजम खान के खिलाफ बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ सकती हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान को रामपुर से उम्मीदवार बनाया है, अखिलेश और आजम खान की उम्मीदवारी की घोषणा एक ही दिन हुई थी। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से चुनावी मौदान में उतरेंगे।
जया प्रदा इससे पहले दक्षिण भारत की पार्टी टीडीपी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल में भी रही हैं। वह रामपुर लोकसभा क्षेत्र से साल 2004 से 2014 के बीच समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद भी रह चुकी हैं।
वहीं दूसरी तरफ रंगीला फिल्म की ‘मिली’ यानी उर्मिला मातोंडकर अब सिल्वर स्क्रीन के बाद सियासत में दस्तक दे रही हैं। उर्मिला आज कांग्रेस का हाथ थाम सकती है और मुंबई की उत्तरी सीट पर चुनावी ताल ठोक सकती हैं। खबरों के मुताबिक कांग्रेस के लिए मुंबई उत्तर सीट पर कोई भी उम्मीदवार चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था। इसलिए पार्टी इस सीट पर किसी ऐसे उम्मीदवार को उतारना चाहती है जो बीजेपी से टक्कर ले सके। उर्मिला मातोंडकर आज राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं।
पिछली बार निरुपम यहां से साढ़े 4 लाख वोटों से हारे थे। यही वजह है कि इस बार कांग्रेस यहां से अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को उतार सकती है। इसी सीट से मराठी कलाकार आसावरी जोशी और टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे के नाम भी है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि उर्मिला मातोंडकर उनका ये प्रपोजल स्वीकार कर लेंगी और इस सीट पर उन्हें भारी मतों से जीत मिलेगी। अभी इस सीट से बीजेपी के गोपाल शेट्टी सांसद हैं। उन्हीं के खिलाफ कांग्रेस उर्मिला मातोंडकर को चुनावी मैदान में उतारना चाहती है।