अब 11 अंको का हो सकता है आपका मोबाईल नंबर

नई दिल्ली. क्या अब 11 अंको का होगा मोबाईल नंबर (mobile number) ? देश में तेजी से बढ़ रही मोबाईल की संख्या को देखते हुए ट्राई ने इसके लिए आम लोगों से सुझाव आमंत्रित किया हैं. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस बारे में एक परिचर्चा पत्र जारी किया है. इसका शीर्षक है एकीकृत अंक योजना का विकास.
बढ़ती आबादी के साथ दूरसंचार कनेक्शन की मांग से निपटने की जरूरतों को देखते हुए यह विकल्प अपनाए जाने का सुझाव है. सुझाव देने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर है. इसके जवाब में टिप्पणी करने की डेडलाइन 4 नवंबर रखी गई है. यह योजना मोबाइल और स्थिर दोनों प्रकार की लाइनों के लिए है. परिचर्चा पत्र में कहा गया है कि यदि यह मान कर चलें कि भारत में 2050 तक वायरलेस फोन गहनता 200 फीसदी हो (यानी हर व्यक्ति के पास औसतन दो मोबाइल कनेक्शन हों) तो इस देश में सक्रिय मोबाइल फोन की संख्या 3.28 अरब तक पहुंच जाएगी. (एजेंसी/ET)

Related Articles