अधिकारियों को धमकाने पर बीजेपी वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे के खिलाफ एफआईआर

पटना (एजेंसी)। सरकारी अधिकारियों को धमकाना केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे को महंगा पड़ गया है। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने और आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में अश्विनी चौबे समेत 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अश्विनी कुमार चौबे बिहार के बक्सर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

दरअसल, 30 मार्च को चुनावी कार्यक्रम में जाते वक्त जब बक्सर में एसडीएम केके उपाध्याय ने आचार संहिता का उल्लंघन करने से अश्विनी चौबे को रोका तो वह बौखला गए। उन्होंने अधिकारी से कहा कि किसका आदेश है, जिसपर अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग का आदेश है। जिसके बाद अश्विनी चौबे कहने लगे ये गाड़ी मेरी है…हिम्मत है तो जेल भेजो, चलो जेल भेजो.. तमाशा करते हैं आपलोग। पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया।

अधिकारियों का कहना था कि अश्विनी चौबे के काफिले में कई गाड़ियां थी, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। चौबे चुनावी जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे।

Related Articles