अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : रायपुर विमानतल का संचालन कर रही हैं महिलायें

रायपुर (अविरल समाचार). अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर आज 8 मार्च को रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport)का संचालन पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में हैं. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने पहल करते हुए स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे में कार्यरत महिला अधिकारियों को यह बड़ी जिम्मेदारी दी है.

यह भी पढ़ें :-

कांग्रेस, स्थापना के 90 साल 12 मार्च को, अहमदाबाद से निकलेगगी ‘गांधी संदेश यात्रा’

इस दौरान सभी महत्वपूर्ण विभाग एयर ट्रैफिक कंट्रोल, सुरक्षा, लाइन चेकिंग, चिकित्सा सहित वहां के दुकानों में सामन भी महिलायें ही दे रही हैं. वहीं सीआईएसएफ ने भी महिला अधिकारियों को ही सुरक्षा कमान सौंप रखी है.

यह भी पढ़ें :-

उद्धव ठाकरे ने राममंदिर निर्माण के लिए किया 1 करोड़ का ऐलान

यह भी पढ़ें :-

होली 2020 : कोरोना वायरस का असर, मुख्यमंत्री के बाद मंत्रियों और विधायकों ने बनाई दुरी

एयर ट्रेफिक कंट्रोल की जिम्मेदारी सीनियर मैनेजर एटीसी श्रद्धा तिवारी के साथ जूनियर एक्जीक्यूटिव एटीसी अदिती अरोरा और जूनियर एक्जीक्यूटिव संजुला जायसवाल संभाल रही हैं. वहीं सीएनएस की जिम्मेदारी मैनेजर दीपशिखा और शोभा जोशी ने संभाल रखी है.

यह भी देखें :-

होली 2020 : प्रियंका चोपड़ा और कटरीना के फोटो, विडियो सोशल मीडिया में मचा रहे धूम, देखें

 

Related Articles