हरे निशान में खुलने के तुरंत बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में फिसले

 

नई दिल्ली(एजेंसी): आज ग्लोबल बाजारों से कुछ मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं जिनके दम पर भारतीय घरेलू बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ लेकिन तुरंत ही लाल निशान में फिसल गया है. मंगलवार को भारतीय बाजार सुबह अच्छी तेजी में खुलने के बावजूद शाम को गिरावट के साथ बंद हुए थे.

सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ खुला था और खुलने के तुरंत बाद लाल निशान में फिसल गया था. शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स 260.04 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के बाद 31,193 पर कारोबार कर रहा था. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 9429 पर खुला था और शुरुआती कारोबार में ही 87.90 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 9205.60 पर कारोबार कर रहा था.

शुरुआती ट्रेड में निफ्टी में 50 शेयरों में से 16 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ तो 34 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार हो रहा था. चढ़ने वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल 3.62 फीसदी और एमएंडएम 3.21 फीसदी की तेजी पर थे. पावर ग्रिड में 2.89 फीसदी की गिरावट थी. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एसबीआई का शेयर 4.17 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा बजाज फाइनेंस 3.78 फीसदी और ब्रिटानिया 3.62 फीसदी नीचे दिख रहे थे.

प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन में बाजार को देखें तो ये अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. आज बाजार खुलने से पहले प्री-ओपन ट्रेड में सेंसेक्स 207 अंकों की बढ़त के साथ 31660 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 36 पॉइंट की तेजी के साथ 9241 पर ट्रेड कर रहा था.

जापान का बाजार आज भी बंद है लेकिन बाकी एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार चल रहा है. कोरिया का कोस्पी 0.85 फीसदी ऊपर है और सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. हैंगसेंग में 0.75 फीसदी की हल्की बढ़त देखी जा रही है. शंघाई कम्पोजिट में 0.31 फीसदी और
ताइवान के बाजार में 0.24 फीसदी की तेजी पर ट्रेड हो रहा था.

अमेरिकी बाजारों में कल मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ. डाओ जोंस में करीब 135 अंक की तेजी पर कारोबार बंद हुआ और इसके साथ ही नैस्डेक 1 फीसदी की बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा.

Related Articles