नई दिल्ली (एजेंसी). देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई) ने आज से एफडी पर अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। ब्याज दर में बढ़ोतरी का फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने 2 साल से 10 साल की अवधि के लिए एफडी करवा रखी है। नई दरें सोमवार से लागू हो गई हैं।
1 करोड़ रुपये से कम की डिपोजिट्स पर मिलने वाली ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट्स से लेकर 10 बेसिस प्वॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी 1 साल से 10 साल तक की डिपोजिट्स के मामले में की गई है। बता दें कि एक बेसिस प्वॉइंट 001 फीसदी के बराबर होता है।
अगर आप 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष से कम समय के लिए एफडी करवा रहे हैं तो पहले जहां आपको 6.65 फीसदी मिलता था वहां आज से 6.7 फीसदी ब्याज मिलेगा। अगर आप दो साल या उससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम वक्त के लिए पैसे डिपोजिट कर रहे हैं तो आपको पहले जहां 6.65 फीसदी ब्याज मिलता था। अब आपको इन जमा राशि पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।