सुशांत सिंह की मौत से दुखी जीशान अय्यूब ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- बेचे जाते हैं कैरेक्टर

नई दिल्ली(एजेंसी): सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस छिड़ी हुई है. कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय, सैफ अली खान सहित कई बड़े सेलेब्स नेपोटिज्म के खिलाफ सामने आए. वहीं, एक्टर जीशान अय्यूब का कहना है कि जितनी दिखाई दे रही है, समस्या उससे कहीं ज्यादा बढ़ी है. एक इटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि इस नेपोटिज्म पर बहस करना निरर्थक है.

जीशान अय्यूब ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘इसको थोड़ा सा अजीब बनाया जा रहा है. नेपोटिज्म की पूरी बहस के जरिए असल मुद्दे को अर्थहीन बनाया रहा है. बॉलीवुड में इससे भी बड़ी समस्या है और जब आपसे  झूठ बोला जाता है. आपको बताया कि आपके पास प्रोजेक्शन है और कभी-कभी आपको पोस्टर में दिखाने का वादा भी किया जाता है. प्रोड्यूसर आपको यह कैरेक्टर बेचते हैं जैसे कि वह आपसे कहेंगे कि य एक पोस्टर का कैरेक्टर है और मुख्य लीड में से एक (फिल्म में) है, लेकिन शूटिंग के दौरान, यह एक साइड कैरेक्टर बन जाता है.’

अय्यूब ने आगे कहा कि शूटिंग के दौरान एक्टर को बिना बताए स्क्रिप्ट में बदलाव कर दिया जाता है. उन्होंने कहा,’प्रमोशन के वक्त कोई इस फाइट की बात नहीं करता. जो एक्टर्स काम करते हैं, उनके पास फाइट करने का टाइम नहीं होता. हमें लगता है कि पोस्टर के बारे में कौन फाइट करेगा या क्रेडि़ट्स के दौरान जैसा वादा किया गया था वैसा नाम क्यों नहीं दिया गया. कुछ को छोड़ कर, लभगभग सभी फिल्मों में मुझसे कहा गया कि आप पोस्टर में होंगे, लेकिन मैं देखता कि क्या हुआ. पोस्टर में मैं नहीं होता था. इस तरह के बदलाव ऑडियंस के प्रति आपका नजरिया बदलते हैं.’

Related Articles