सुकन्या समृद्धि योजना : भविष्य सुरक्षित रखने के साथ बेहतर निवेश, मिलेगा तीन गुना ज्यादा

नई दिल्ली (एजेंसी): बेटी के भविष्य को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अगर आप बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक बेहतर विकल्प हो सकता है. केंद्र सरकार की इस योजना में लाभार्थी तीन गुने से ज्यादा पैसा वापस पा सकते हैं. यही नहीं इस योजना में निवेश से आपको टैक्स में भी छूट मिलती है.
इस योजना के तहत आप कम से कम 250 रुपये की राशि से खाता खुलवा सकते हैं. हालांकि, इस योजना के तहत आप सालाना ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये की राशि जमा कर सकते हैं और 21 साल बाद आपको करीब 68 लाख रुपये तक का रिटर्न मिलता है.
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी के नाम पर खाता खोल सकता है. इसके तहत एक व्यक्ति दो बेटियों का खाता खुलवा सकता है और इससे ज्यादा खाते खुलवाने के लिए एक हलफनामा देने की जरूरत होती है. इस योजना के तहत 10 साल तक की बेटी के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है.

कहां खुलेगा SSY खाता?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदक अपनी बेटी के नाम पर किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं. इस योजना की मदद से आवेदक अपनी बेटियों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. इस योजना के तहत एक बेटी के नाम पर एक ही खाता खोल सकते हैं, दो नहीं.

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदक को फॉर्म के साथ पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट भी जमा कराना होगा. इसके अलावा बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र (पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और जहां रह रहे हों उसका प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल) जमा कराना होगा.

कब मेच्योर होती है सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा किया जाने वाला पैसा बच्ची के 21 साल के होने पर मेच्योर हो जाती है. यानी आप 21 साल बाद पैसे की निकासी कर सकते हैं. हालांकि, 18 साल की उम्र के बाद अगर बेटी की शादी होती है तो पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा 18 वर्ष की उम्र के बाद बेटी की पढ़ाई के लिए 50 फीसदी तक पैसा निकाल सकते हैं.
इस योजना के तहत आप 15 साल तक पैसा जमा करवा सकते हैं. अगर आप अपनी 9 वर्ष की बेटी के लिए खाता खुलवाते हैं तो 24 साल की उम्र तक इसमें पैसा जमा कर सकते हैं और उसके 30 वर्ष के होने पर पूरा पैसा निकाल सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप टैक्स में भी छूट ले सकते हैं. इस योजना में निवेश कानून की धारा 80सी के अंतर्गत आय कर से छूट मिलती है.सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना में क्या है 3 गुना रिटर्न का गणित?
• सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत जमा किए जाने वाले पैसे पर 8.5 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है और इस योजना के तहत आवेदक एक साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.

• इस योजना के तहत पैसा 21 साल में मेच्योर होता है. ऐसे में अगर आप 14 साल तक 1.5 लाख रुपये सालाना जमा करते हैं तो कुल जमा राशि 21 लाख रुपये की होगी.

• इस पर 14 साल तक 7.6 फीसदी की दर से लगने वाले कंपाउंड इंटरेस्ट (चक्रवृद्धि ब्याज) के हिसाब से कुल रकम 46 रुपये हो जाएगी.

• इसके बाद 37,98,225 रुपये पर अगले 7 साल तक 8.5 फीसदी की दर से कंपाउंड इंटरेस्ट (चक्रवृद्धि ब्याज) के हिसाब से रिटर्ट मिलेगा. 21 (14+7) साल बाद कुल राशि 63.4 लाख रुपये हो जाएगी.

• ऐसे में आवेदक को 21 लाख लगाने पर 67.7 लाख यानी जमा पैसे के तीन गुना से भी ज्यादा का रिटर्न मिलेगा.

खाता कैसे होगा रिन्यू?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते में अगर आप पैसे को लगातार जमा नहीं करते हैं तो इसमें जमा राशि पर पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के बराबर पैसा मिलेगा. अगर आप किसी वर्ष मिनिमम अमाउंट जमा नहीं कर पाए हैं तो 50 रुपये का जुर्माना देकर इसे दोबारा से रेगुलर कर सकते हैं.

कहीं भी कर सकते हैं ट्रांसफर
सुकन्या समृद्धि योजना खाता भारत में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि जिस बच्ची के नाम पर खाता है वो एक जगह से दूसरी जगह जा रही हो और उसके आवास का पता बदलने वाला हो. इसके लिए अभिभावक को प्रमाण दिखाना पड़ता है.

Related Articles