कोरोना वायरस : सरकार का दावा लॉकडाउन ने थामी संक्रमण की रफ्तार

नई दिल्ली(एजेंसी). भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) : सरकार ने दावा किया है कि लॉकडाउन के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में काफ़ी हद तक क़ामयाबी मिली है. यही नहीं , संक्रमण के दोगुने होने की रफ़्तार में भी कमी आने का दावा किया गया है. उधर सरकार के सूत्रों के मुताबिक़ रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट को लेकर अगले 2-3 दिनों में आईसीएमआर नई गाइडलाइन्स जारी कर सकती है.

यह भी पढ़ें :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने

देश में लॉक डाउन शुरू हुए एक महीने पूरे हो गए हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में संख्या 21 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है. लेकिन सरकार का कहना है कि देश को लॉकडाउन का फ़ायदा मिला है. सरकार द्वारा गठित एम्पावर्ड ग्रुपों में से एक के चेयरमैन सी के मिश्रा ने दावा किया कि लॉकडाउन से महामारी के प्रसार को काफ़ी हद तक रोकने में मदद मिली है.

यह भी पढ़ें:

सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटकर 31400 के नीचे, निफ्टी 9200 के नीचे फिसला

सरकार की ओर से सी के मिश्रा ने कहा कि लगातार टेस्ट की संख्या बढ़ाई जा रही है. सी के मिश्रा ने दूसरे देशों का आंकड़ा देते हुए कहा कि जब 26 मार्च को अमेरिका में 5 लाख टेस्ट पूरे हुए तब संक्रमण 80 हज़ार हो चुका था.

यह भी पढ़ें:

आज से रमजान के पाक महीने की शुरुआत, बड़े धर्मगुरुओं ने की घर से ही इबादत करने की अपील

इटली ने 31 मार्च को 5 लाख टेस्ट पूरे हुए और संक्रमण 1 लाख हो गया था. यूनाइटेड किंगडम में 20 अप्रैल को इतना टेस्ट पूरा हुआ और वहां 1 लाख 20 हज़ार लोग संक्रमित पाए गए जबकि टर्की में 20 अप्रैल तक 5 लाख टेस्ट पूरे होने तक 80 हज़ार केस आ चुके थे.

यह भी पढ़ें:

PM मोदी करेंगे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक, दूसरे आर्थिक राहत पैकेज पर फैसला संभव

सी के मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन ने सरकार को कोरोना से लड़ने की तैयारी करने का भी मौक़ा दिया है. 23 मार्च को 163 कोविड के विशेष अस्पतालों में 41974 बेड थे जबकि 23 अप्रैल तक अस्पतालों की संख्या 736 अस्पतालों में 1,94,26 बेड उपलब्ध हैं. इन अस्पतालों में 24644 आईसीयू बेड हैं जिनमें 12391 वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं. आईसीएमआर के निदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि देश में अब 325 जांच केंद्र बन चुके हैं. इनमें सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र के लैब शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

कोरोना पॉजिटिव मां ने दिया बच्ची को जन्म, नजरों से दूर रखी गई बेटी का वीडियो कॉल पर हुआ दीदार

Related Articles

Comments are closed.