नई दिल्ली(एजेंसी ). कोरोना संकट कोष (Corona Relief Package) : देश इस वक्त कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. इस संकट से निपटने के लिए तमाम राज्य सरकारें केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही हैं. पिछले दिनों कई सांसदों ने अपने संसद निधी से करोड़ों रुपए कोरोना संकट के कोष में दान किए हैं. हर कोई देश से इस खतरे को टालने की पूरी कोशिश में जुटा है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सरकार से मांग की है कि नई संसद बिल्डिंग के लिए जारी हुए 20 हजार करोड़ कोरोना संकट के कोष में डाले जाएं. ताकि देश की जनता को राहत मिल सके.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस पर सोनिया गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र, समर्थन और सुझाव एक साथ
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया है, ‘’एक सांसद के रूप में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि नई संसद भवन और सेंट्रल विस्टा के लिए आवंटित 20 हजार करोड़ रुपये को भी कोरोना के 15 हजार करोड़ के राहत पैकेज में जोड़ा जाए. अभी का राहत प्रति जिले केवल 20 करोड़ रुपये है. संकट के इस समय इमारतों पर खर्च को रोका जाना चाहिए.’’
यह भी पढ़ें :-
लाइव चैट सेशन में शाहिद कपूर ने किया खुलासा, ‘जर्सी’ के बाद करेंगे ‘एक्शन फिल्म’
बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं को राज्य सरकारों की एकमात्र प्राथमिकता बताते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से पैदा संकट से निपटने के लिये 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था, ‘‘ मैंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि इस समय उनकी पहली प्राथमिकता, सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं ही होनी चाहिए.’’
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ : निजी हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम अधिग्रहण का आदेश निरस्त
उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस को लेकर अफवाह और अंधविश्वास से बचने की सलाह दी और कहा कि इस बीमारी के लक्षणों के दौरान बिना डॉक्टरों की सलाह के कोई भी दवा न लें. किसी भी तरह का खिलवाड़, आपके जीवन को और खतरे में डाल सकता है.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 3 और पॉजिटिव मिले, अब तक 6 संक्रमित
गौरतलब है कि देश में अबतक 649 लोग इस जानलेवा संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं. इन लोगों में 602 भारतीय और 47 विदेशी नागरिक हैं. अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 47 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. आज मौत के जो दो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से एक श्रीनगर और दूसरा महाराष्ट्र का है.
यह भी पढ़ें :-