कोरोना वायरस : लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें, घर पर रहें, सुरक्षित रहें
नई दिल्ली (एजेंसी). भारत में लॉकडाउन (Lockdown In India) : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को समझाने के लिए देश भर में पुलिस अलग-अलग तरीके निकाल रही हैं. कभी प्यार से तो कभी डंडे का भी प्रयोग किया जा रहा हैं. कहीं गाना गाकर तो कहीं कोरना वायरस या यमराज बनकर भी लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही हैं. मगर जनता हैं कि समझ ही नहीं रही हैं. तमिलनाडु पुलिस ने भी जनता को लॉक डाउन का पालन करने के लिए समझाने का अनोखा तरीका निकला हैं. त्रिपुर में पुलिस के इस तरीके का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. इसे देखें और घर पर ही रहें नहीं तो हो सकता हैं आपके साथ भी ये ?
यह भी पढ़ें:
प्रेग्नेंट हैं ‘कुमकुम भाग्य’ की शिखा सिंह, पायलट पति के साथ सामने आई बेबी बंप की तस्वीरें
पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले युवकों को एक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज के साथ एम्बुलेंस में बंद कर दिया देखिये फिर क्या हुआ और क्या हैं इसकी हकीकत ?
#WATCH: Tamil Nadu Police put lockdown violators in an ambulance with a fake #COVID19 positive patient as punishment, in Tiruppur. (Video Source: Tamil Nadu Police) pic.twitter.com/fj8xEJPTXh
— ANI (@ANI) April 24, 2020
तमिलनाडु पुलिस ने जब इन युवकों को इस नकली कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज के साथ एम्बुलेंस में बंद किया तो ये उससे दूर रहने का प्रयास करते रहे. तो आप भी हो जाए सावधान नहीं तो आपके साथ भी ये हो सकता हैं ?
यह भी पढ़ें:
Jio-Facebook की पार्टनरशिप से भारत में कैसे बदल जाएगी इंटरनेट की दुनिया?
Comments are closed.