नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अबकी बार दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी के अमेठी और केरल के वायनाड से। 4 अप्रैल को राहुल गांधी वायनाड से पर्चा भरने जा रहे हैं। राहुल गांधी वायनाड में पहले कांग्रेस महासचिव और अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इसके बाद नामांकन करेंगे। राहुल गांधी का मुकाबला संयुक्त रूप से एनडीए उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली से है, उन्होंने बुधवार को ही अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा गुरुवार को देश के 22 शहरों में कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
बीते मंगलवार को वायनाड से चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा था कि दक्षिण भारत में एक भावना है कि मौजूदा सरकार में उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दक्षिण भारत को लगता है कि नरेंद्र मोदी जी उससे शत्रुता का भाव रखते हैं। उनको लगता है कि इस देश की, निर्णय लेने की प्रक्रिया में उनको शामिल नहीं किया जा रहा है। मैं दक्षिण भारत को संदेश देना चाहता था कि हम आपके साथ खड़े हैं। इसलिए मैंने केरल से चुनाव लड़ने का फैसला किया।
राहुल गांधी अपना पर्चा भरने के लिए केरल के कालीकट पहुंच गए हैं। गुरुवार सुबह वह हेलिकॉप्टर से वायनाड जाएंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीतला ने बताया कि नामांकन पत्र भरने से पहले कल एक रोड शो होगा जिसमें सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के लिए प्रशासन ने इजाजत दे दी है। इससे पहले सुरक्षा कारणों की वजह से परमिशन नहीं मिल पा रही थी। मुकुल वासनिक, के. सी. वेणुगोपाल, मुल्लापली रामचन्द्रन और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता के. कुन्हालीकुट्टी इस आयोजन की तैयारियों के लिए कोझिकोड में मौजूद हैं।