ओडिशा, पंजाब के बाद महाराष्ट्र ने भी की लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा
नई दिल्ली (एजेंसी). लॉकडाउन भारत में (Lockdown In India) दो सप्ताह के लिए और बढ़ सकता है.ओडिशा और पंजाब के बाद आज महाराष्ट्र ने भी राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रेल तक बढ़ाने का एलान कर दिया हैं. हालांकि देश में इसे बढाने पर कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है, लेकिन अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रीयोंने अरविन्द ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी. जिस पर केन्द्र सरकार विचार कर रही है. वहीं केंद्र सरकार ने इस बात के संकेत दिए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को संबोधित नहीं करने वाले हैं.
Maharashtra will continue to be locked down till 30th April. The state will show the way to the country even in these tough times: Maharashtra CM Uddhav Thackeray#COVID19 pic.twitter.com/zx4PlHQd0U
— ANI (@ANI) April 11, 2020
यह भी पढ़ें :-
तेजी से गिरते शेयर बाजार में, इनसे मिल सकता हैं लाभ
इस बात की पुष्टि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है. उन्होंने का कि भारत की स्थिति विकासशील देशों की तुलना में काफी अच्छी है, क्योंकि हमने लॉकडाउन का फैसला जल्दी ले लिया था.
PM has taken correct decision to extend lockdown. Today, India’s position is better than many developed countries because we started lockdown early. If it is stopped now, all gains would be lost. To consolidate, it is imp to extend it
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 11, 2020
यह भी पढ़ें :-
विदेश से लौटी इस एक्ट्रेस में दिखने लगे थे कोरोना वायरस के लक्षण, अब किया ये खुलासा
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में अपने राष्ट्र के नाम संबोधन का हवाला देते हुए कहा कि मैंने अपने संबोधन में कहा था कि लोगों की जिंदगी बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग बहुत महत्वपूर्ण है. देश के अधिकतर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया.
यह भी पढ़ें :-
आज का राशिफल : मेष राशि के जातको को कारोबार में फायदा होगा
उन्होंने कहा कि अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है, जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा।
यह भी पढ़ें :-
अस्पताल प्रशासन ने नहीं दी एंबुलेंस, 3 साल के बच्चे की मौत, शव को गांव पैदल लेकर गई मां