नई दिल्ली(एजेंसी): Google अपनी पुरानी Doodle सीरीज को यूजर्स के लिए एक बार फिर से लेकर आया है. लॉकडाउन के बीच लोग घर पर बोर ना हों इसलिए गूगल अपने डूडल में कोडिंग गेम लेकर आया है. गूगल की इस डूडल सीरीज में कई पॉप्युलर गूगल डूडल गेम्स होंगे.
आज के डूडल में एक मजेदार कोडिंग गेम है. जिसमें एक खरगोश दिया गया है. इस खरगोश को गाजर इकट्ठी करनी है. ये गेम बहुत ही आसान है. इस गेम में प्लेयर खरगोश को कंट्रोल कर सकते हैं. इस गेम को नॉन प्रोग्रामर्स भी खेल सकते हैं.
गूगल किड्स कोडिंग के 50 साल पूरे होने पर 2017 में सबसे पहले कोडिंग गेम लॉन्च किया था. वहीं अब लॉकडाउन के बीच इसे एक बार फिर यूजर्स के लिए पेश किया गया है. अगर लॉकडाउन के बीच आप घर पर बोर हो रहे हैं तो इसे ट्राइ कर सकते हैं.
गूगल डूडल के इस गेम को गूगल डूडल टीम, गूगल ब्लॉकली टीम, और MIT स्क्रैच टीम ने बनाया है. ये गेम आपकी बोरियत को दूर करेगा साथ ही इसके जरिए आप काफी कुछ सीख भी सकते हैं.