लॉकडाउन के दौरान फिर रायपुर में चाकूबाजी, छात्र ने व्यापारी पर किया वार, गिरफ्तार

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन (Lockdown In Chhattisgarh) के दौरान राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाक़ूबाज़ी हुई है. इस बार छात्र ने व्यापारी पर हमला किया हैं. मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशालपुर चौक का हैं, जहाँ एक युवक ने दिनदहाड़े किराना दुकानदार पर चाकू से हमला किया.

यह भी पढ़ें :

कोरोना वायरस : AIIMS रायपुर का नर्सिंग स्टाफ हुआ ठीक, कर्मचारियों ने कैसे किया अभिनंदन,देखें विडियो

पुरानी बस्ती पुलिस ने बताया कि कुशालपुर में अमर लाल सोनकर का किराना दुकान है. आज सुबह वह दुकान खोलकर ग्राहकी निपटा रहा था. इसी बीच आरोपी मयंक उपाध्याय वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई.दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना अधिक बढ़ा कि आरोपी ने तैश में आकर अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी पर ताबड़तोड़ वार कर वहां से फरार हो गया. अमरलाल को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें :

बृजमोहन अग्रवाल के घर में इकठ्ठा हुई भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां : कांग्रेस

पुलिस के अनुसार आरोपी मयंक उपाध्याय मैट्स यूनिवर्सिटी का छात्र है, और अमरलाल सोनकर से उसकी आपसी रंजिश थी जिसका बदला लेने के लिए उसने व्यवसायी पर हमला किया. आरोपी मयंक उपाध्याय के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं. और आई.पी.सी की धारा 307 के तहत रिमांड में भी ले लिया है.

यह भी पढ़ें :

लॉकडाउन के बाद बदल जाएगा हवाई यात्रा का तरीका, IGI एयरपोर्ट पर खास इंतजाम

Related Articles