रेड जोन में भी ढील चाहते हैं लोग, जानें लॉकडाउन- 4 को लेकर जनता के मन में क्या है?

नई दिल्ली(एजेंसी): भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) के प्रकोप के बीच कल राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 4.0 का एलान कर दिया. देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसकी बेहद जरूरत थी. फिलहाल देश में कोरोना वायरस संक्रमम के 74 हजार से भी ज्यादा मरीज हैं. वहीं, अबतक 2415 लोगों की मौत हो चुकी है. लॉकडाउन 4 को लेकर वेबसाईट लोकल सर्किल ने एक सर्वे किया है. जानें इस सर्वे में क्या निकलकर सामने आया.

यह भी पढ़ें :

मुकेश अंबानी के Jio से उठ रहा ग्राहकों का भरोसा, 5 वे नंबर पर है कंपनी, ये है वजह

लोकल सर्वे के मुताबिक, तीन मई के सर्वे में 74 फीसदी लोगों ने कहा था कि दो और हफ्ते पूरा लॉकडाउन होना चाहिए. वहीं, 12 मई के सर्वे में 45 फीसदी ने कहा कि दो और हफ्ते पूरा लॉकडाउन हो. यानी अब पहले के मुकाबले कम लोग चाहते हैं कि लॉकडाउन 4 दो हफ्ते का न हो.

यह भी पढ़ें :

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे बताएंगी कैसा होगा 20 लाख करोड़ का पैकेज

बता दें कि देश के 14 जिले ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा संक्रमण फैला है. ये जिले मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, पुणे, इंदौर, ठाणे, जयपुर, जोधपुर, सूरत, कोलकाता, आगरा, हैदराबाद और भोपाल हैं.

यह भी पढ़ें :

शेयर बाजार : सेंसेक्स 1200 अंक ऊपर, निफ्टी 300 अंक चढ़कर 9500 के पार

Related Articles