नई दिल्ली(एजेंसी) : देश के हर जरूरी मुद्दे पर अपनी बेबाकी से राय रखने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने केंद्र सरकार से प्रवासी मजदूरों के लिए परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने की अपील की है. उनका कहना है कि इससे मजदूरों का समय बचेगा और जिंदगी भी. देशव्यापी लॉकडाउन की वजह सबकुछ ठप पड़ा है. मजदूरों और कारीगरों के लिए कोई काम नहीं बचा है. बड़े शहरों में अपनी रोजी-रोटी के लिए आए मजदूर वापसी अपने घर जा रहे हैं. परिवहन सेवा उपलब्ध नहीं होने की वजह से वह पैदल, साइकिल और रिक्शे से ही घर ही जा रहे हैं.
इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं. कई मजदूर सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके हैं. ये सब एक आम आदमी से लेकर बड़ी हस्तियों को भी देख कर निराशा होगी और गुस्सा आएगा. केंद्र सरकार इन मजदूरों के लिए आए दिन राहत पैकेज की घोषणा कर रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांचवे राहत पैकेज का ऐलान किया. इस दौरान निर्मला सीतारमण की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी की एक क्लिप को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने केंद्र सरकार से इन मजदूरों के लिए ट्रांसपोर्ट सेवा बहाल करने की अपील की है.
उन्होंने लिखा, ‘प्लीज, उन्हें परिवहन सेवा उपलब्ध करवाइए. चलने के मुकाबले वह अपना बहुत ज्यादा समय बचा पाएंगे. इससे सिर्फ टाइम ही नहीं बल्कि जिंदगियां भी बचेगी.’
आपको बता दें कि शनिवार को राहुल गांधी दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली. वित्त मंत्री राहत पैकेज का ऐलान करते वक्त इसी को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने ट्रेन की व्यवस्था की है. लेकिन दुख होता है कि लोग पैदल जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन राज्यों में ट्रेन मंगवाकर प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की पहल क्यों नहीं करती जिन राज्यों में उसकी सरकार है
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के साथ रास्ते में बैठ कर बात करना, क्या यहा ड्रामेबाजी नहीं है? हमको ड्रामेबाज कह रहे हैं. मैं हाथ जोड़कर मैं सोनिया गांधी से मांग करती हूं कि इस संकट की घड़ी में प्रवासी मजदूरों की समस्या को हल करने में सरकार की मदद करें.