नई दिल्ली(एजेंसी): कोरोना संकट काल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को कुछ सलाह दी है. राहुल ने कहा है कि सरकार को चाहिए कि वो गरीबों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों को राहत पैकेज दे. कांग्रेस नेता ने 50 फीसदी गरीबों को सीधे 7500 रूपए दिए जाने की मांग की है. राहुल गांधी ने मजदूरों की घर वापसी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अपने घर जा रहे मजदूरों की मदद के लिए सरकार आगे आए ताकि उन्हें परेशानी न हो.
राहुल गांधी ने कहा कि ”जो लोग इस लॉकडाउन की वजह से जूझ रहे हैं उनकी मदद किए बिना हम लॉकडाउन को जारी नहीं रख सकते. मैं सरकार से अनुरोध करूंगा कि वो राज्य सरकारों को, जिलाधिकारी को अपने पार्टनर के तौर पर देखें और फैसले लेने को केंद्रीकृत न करें.” उन्होंने कहा कि ”जिस हालात में हम अब हैं उससे हमें आगे निकलना है. लॉकडाउन हुआ ठीक है अब खोलने के लिए स्ट्रेटजी की जरूरत है, उसमें कांग्रेस पार्टी सहयोग करने को तैयार है.”
कांग्रेस नेता ने कहा, ”अगर सरकार लॉकडाउन खोलना चाहती है, तो उसे लोगों के मन में बैठे बीमारी के डर को भरोसे में बदलना होगा. सरकार को कोरोना संकट से निपटने में अपनी गतिविधियों में पारदर्शिता बरतने की जरूरत है.” राहुल ने कहा कि ”हम एक आपात स्थिति में हैं और गरीबों के हाथ में सीधे 7500 रूपये देने का विचार महत्वपूर्ण है.”
राहुल ने कहा कि ”जो ज़ोन बने हैं रेड, ग्रीन, ऑरेंज ये राष्ट्रीय स्तर पर बने हैं. ये ज़ोन राज्य स्तर पर बनने चाहिए. हमारे राज्य के CM हमें कह रहे हैं कि जो राष्ट्रीय स्तर पर रेड ज़ोन हैं वो असल में ग्रीन ज़ोन हैं. जो ज़ोन बन रहे हैं वो DM और CM के आधार पर बनने चाहिए, उनके जानकारी पास है.”