रायपुर : सुपर लॉकडाउन के पहले चाकूबाजी, युवक ने बिल्डर को मारा, गिरफ्तार  

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में सुपर लॉकडाउन (Super Lockdown) चालू हो चूका हैं. इस बीच  राजधानी से बड़ी खबर मिल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोवा इलाके में पैराडाइज सोसाइटी में एक युवक ने बिल्डर को चाकू मार दिया। बिल्डर ने युवक को इलाके में फालतू घूमने से मना किया था.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : कोरोना वायरस के 6 और मरीज हुए ठीक, 10 का चल रहा इलाज, शाम तक और ठीक होने की संभावना

प्रदेश की राजधानी रायपुर में प्रशासन ने आज शाम से सुपर लॉकडाउन लागू किया हैं. जिसमे केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होगी बाकी सभी दुकाने बंद रहेगी. आम जनता से घरों में ही रहने की अपील की गई हैं. इस दौरान सुपर लॉकडाउन के पहले युवक ने घटना को अंजाम दिया हैं. घटना का कारण भी फालतू घूमना हैं. बिल्डर ने युवक को सोसाइटी में बेवजह घुमने से मना किया था. इस बात से युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने बिल्डर को चाकू मार दिया. मोवा थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें :-

नहीं कराना चाहते हर महीने रिचार्ज तो अजमाएं Jio,Vodafone, Airtel के ये खास Yearly प्लान

Related Articles

Comments are closed.